फरीदाबाद: DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की टीम ने दो चोरों को दबोचकर लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. सोनू पुत्र धन्नू गुप्ता, निवासी - झुग्गी नंबर 1528, प्रेम नगर, सेक्टर-17, फरीदाबाद
2. विशाल पुत्र हरिचंद, निवासी - झुग्गी नंबर 1528, प्रेम नगर, सेक्टर-17, फरीदाबाद
आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद सेंट्रल थाने में FIR (No. 754 Date 25/07/18 U/s 379 A) दर्ज थी जिसकी कार्यवाही DLF क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी थी.
बरामदगी: आरोपियों के पास से लूटी हुई बजाज प्लेटिना बाइक बरामद की गयी है.
Post A Comment:
0 comments: