फरीदाबाद: NIT-बडखल क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो एवं DCP क्राइम साहब लोकेंदर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एक शातिर अपराधी को चार खतरनाक अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस टीम: क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक, ASI विनोद , HC संदीप, CT अमित, CT विकास.
पकडे गए आरोपी का विवरण
नानक चंद पुत्र फ़तेह सिंह, निवासी गाँव बिलोदा, शेरगढ़ जिला, मथुरा, उत्तर प्रदेश. इसके खिलाफ फरीदबाद के सेक्टर 58 पुलिस थाने में FIR दर्ज थी. (FIR no. 503 dt 27-7-18 u/s 25-54-59A.act)
बरामदगी:
- एक देशी कट्टा 315 बोर
- 2 देशी कट्टे 312 बोर
- एक देशी डोगा 312 बोर
- तीन जिन्दा कारतूस
- 8 इस्तेमाल की गयीं कारतूस
पुलिस कार्यवाही की डिटेल
क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर के मुताबिक़ - उपरोक्त आरोपी को मुखबिर की सूचना पर JCB चौक के पासे से गिरफ्तार किया गया है, ये अपने गाँव से चार अवैध असलो को फरीदाबाद में खपाने के लिये लाया था। इन सभी असलहों को आरोपी ने एक सफेद रंग के कट्टे में रखा हुआ था ताकि किसी को शक ना हो, जबकि कारतूस की बेल्ट को कमर पर बांध रखा था।
अनिल छिल्लर ने बताया कि इसकी रिस्तेदारी नराहवली गाँव थाना छायंसा में है, 10 -15 दिन पहले ये नहरावली आया था तो उपी अपने घर वापस जाते समय आरोपी को बस स्टैंड बल्लभगढ़ के पास कोई व्यक्ति मिला. आरोपी न उस व्यक्ति से हथियारों का सौदा किया और जब उसे हथियार सप्लाई करने के लिए ल़ाया तो क्राइम ब्रांच बड़खल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Post A Comment:
0 comments: