फरीदाबाद, 1 जुलाई: क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण दहिया की टीम इस समय चोरों, बदमाशों तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है.
जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण की टीम ने गुप्त सूचना पाकर कैंटर में अवैध देशी मार्का मस्ताना शराब ले जा रहे 1200 कार्टून 14400 बोतल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी ने बताया कि आरोपी तस्कर अवैध शराब को हथीन से लेकर जींद ले जरा था. लेकिन गुप्त सूचना पर आरोपी को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: