Followers

हथीन से जींद अवैध शराब ले जा रहे एक आरोपी को CIA-65 ने 14400 बोतल शराब सहित दबोचा

faridabad-crime-branch-65-caught-14400-bottle-illegal-alcohol

फरीदाबाद, 1 जुलाई: क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण दहिया की टीम इस समय चोरों, बदमाशों तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है. 

जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण की टीम ने गुप्त सूचना पाकर कैंटर में अवैध देशी मार्का मस्ताना शराब ले जा रहे 1200 कार्टून 14400 बोतल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी ने बताया कि आरोपी तस्कर अवैध शराब को हथीन से लेकर जींद ले जरा था. लेकिन गुप्त सूचना पर आरोपी को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: