Followers

SGM नगर में खाली पड़ा प्लाट बना बीमारियों और बदबू का गोदाम, लोग फेंकते हैं कूड़ा कचरा

faridabad-sgm-nagar-news-plot-number-e-662-become-dustbin

फरीदाबाद: शहर के SGM नगर स्थित खाली पड़े प्लाट नंबर E-662 में आसपास के लोग कूड़ा कचरा फेंकते हैं जिसकी वजह से गन्दगी और बदबू फ़ैल रही है.

क्षेत्र के लोग इस गन्दगी और बदबू से परेशान हो रहे हैं. यह प्लाट बीमारियों का गोदाम बन गया है क्योंकि बारिश के मौसम में गन्दगी की वजह से खतरनाक जीवाणु पैदा हो रहे हैं.

यहाँ के लोगों की नगर निगम से अपील है कि खाली पड़े प्लाट से कूड़ा उठवाएं और लोगों को बीमारियों से मुक्त कराएं. देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: