फरीदाबाद, 1 जुलाई: NIT-86 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता सतीश फागना ने आज डबुआ पाली रोड पर स्थित उत्तम नगर नगर इलाके के अरोरा मुर्गी फार्म हाउस के बगल वार्ड-9 में एक जिम का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद सतीश फागना ने जिम का मजा भी लिया.
जिम के उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता सतीश फागना के साथ निगरानी कमेटी NIT-86 के कार्यकर्त्ता एवं भारी मात्रा में निवासी गण मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: