Followers

भाजपा नेता सतीश फागना ने डबुआ पाली रोड पर स्थित इस इलाके में किया जिम का उद्घाटन

bjp-leadear-satish-fagna-inaugurated-gym-in-nit-dabua-pali-road-news

फरीदाबाद, 1 जुलाई: NIT-86 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता सतीश फागना ने आज डबुआ पाली रोड पर स्थित उत्तम नगर नगर इलाके के अरोरा मुर्गी फार्म हाउस के बगल वार्ड-9 में एक जिम का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद सतीश फागना ने जिम का मजा भी लिया. 

जिम के उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता सतीश फागना के साथ निगरानी कमेटी NIT-86 के कार्यकर्त्ता एवं भारी मात्रा में निवासी गण मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: