फरीदाबाद, 1 जुलाई: शहर के अरावली की पहाड़ियों में बनी खूनी झील ने आज फिर एक युवक की जान ले ली. यह झील गुरुकुल के समीप है जिसे डल झील कहा जाता है.
बता दें कि ये खूनी झील हमेशा से सूर्खियों में रही है कारण है इन झीलों में आए दिन किसी ना किसी की डूबने से होने वाली मौत है अभी 2 दिन पहले भी दिल्ली निवासी 2 युवकों की इसी झील में डूबने से मौत हो गई थी और आज फिर से एक युवक की जिंदगी इसी झील ने छीन ली है.
शहर की जवाहर कॉलोनी निवासी 4 युवक रविवार की छुट्टी होने के चलते इस खूनी झील में नहाने गए थे और नहाने से पहले झील के किनारे खड़े होकर सैल्फी खींचने लगे लेकिन अचानक ही एक युवक का पैर फिसल गया और सीधा झील में गिर गया लेकिन गिरते वक्त उसने दूसरे युवक का पैर पकड़ लिया जिससे दूसरा युवक भी झील में जा गिरा मौके पर खड़े उसके साथियों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने झील में डूब रहे एक युवक को तो बचा लिया लेकिन दूसरे युवक को नहीं बचाया जा सका.
वही इस पूरे हादसे जांच अधिकारी ने बताया कि बताया कि 4 युवक झील में नहाने के लिए गए थे जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई फिलहाल मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है केस में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जिंदा बचे तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: