फरीदाबाद, 1 जुलाई: बहु चर्चित पलवली हत्याकांड मामले में आज ग्रेटर फरीदाबाद में महा पंचायत का आयोजन किया गया. उमंग गार्डन में 12 बजे से तीन बजे तक चली इस बैठक में पीड़ित पक्ष नहीं पहुंचा.
पंचायत द्वारा नियुक्त किए गए 11 सदस्यीय कमेटी ने पलवली गांव में जाकर पीड़ित पक्ष से मुलाक़ात की. उसके बाद एक कमेटी गठित की गयी जो पीड़ित और आरोपी पक्ष के रिश्तेदारों के साथ मिलकर कार्य करेगी ताकि दोनों पक्षों में सहमति का माहौल कायम किया जा सके. आगामी रविवार 8 जुलाई को फिर से उमंग फार्म हाउस में पंचायत होगी.
ग्रेटर फरीदाबाद के वज़ीरपुर स्थित उमंग गार्डन में आयोजित इस पंचायत में दिल्ली एनसीआर के सभी 36 बिरादरी के मौजिज लोग मौजूद रहे. पंचायत का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पलवली गांव में पीड़ित परिवार से मिला जिन्होंने कुछ शर्तें मानकर बात आगे बढ़ाने का संकेत दिया. उसके बाद वापसी में उमंग गार्डन में पंचायत में चर्चा हुई और एक कमेटी बनाई गई जिसमें मूलचंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा उर्फ़ बबली, श्याम सुंदर शर्मा, दीपक त्यागी, ईश्वर नंबरदार पीड़ित पक्ष से फिर से मिलकर आगे सहमति बनाने में सहयोग करेंगे.
Post A Comment:
0 comments: