फरीदाबाद, 1 जुलाई: NIT क्षेत्र से 13 साल की नबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एनआईटी क्षेत्र में किराये पर रहने वाले एक गरीब परिवार की 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ 26 बर्षीय पड़ोसी आरोपी नन्दकिशोर ने बहला फुसलाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.
इस मामले पर एनआईटी महिला थाने ने नबालिग बच्ची का बयान लेकर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मजिस्ट्रेट के समक्ष नाबालिक बच्ची के बयान भी दर्ज करवा दिये हैं.
पीड़ित बच्ची की माँ ने बताया कि - वह किराये के एक मकान में रहती थी जहां आरोपी पडोसी युवक नन्दकिशोर आता जाता रहता था. इस बीच उसने उसकी बच्ची से दोस्ती बढा ली, जब उन्हें इस बारे में कुछ भनक लगी तो उन्होंने किराये का मकान छोड दिया और दूसरी जगह रहने लगे.
उन्होंने बताया कि आरोपी नन्दकिशोर इसपर भी नहीं माना और उसकी गैरमौजूदगी में उसकी नाबालिग बच्ची को घर से बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उन्हें दुष्कर्म की घटना का पता चला तो महिला पुलिस थाने में शिकायत दी गयी.
Post A Comment:
0 comments: