फरीदाबाद, 1 जुलाई: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए शहर में गांजा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
राहुल पुत्र लाल सिंह गांव भमरौला थाना बहीन जिला पलवल
क्राइम ब्रांच एनआईटी ( बड़खल ) प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि एक व्यक्ति को एक किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ थाना एसजीएम नगर में एफआईआर No 326 तारीख 30 6 18 U/ S 20-61-85 Ndps Act के तहत दर्ज है.
Post A Comment:
0 comments: