Followers

वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी ने शहरवासियों को दिया 2 करोड़ की सफाई मशीन का गिफ्ट, पढ़ें

Faridabad Nagar Nigam Senior Deputy Mayor Devender Chaudhary gifted rs two crore sadak safai machine to sector 31 latest news in Hindi
devender-chaudhary-gifted-rs-2-crore-sadak-safai-machine-sector-31-news

फरीदाबाद: सेक्टर-31 मार्किट में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ उपमहापौर ऐवम भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी ने आज अपने क्षेत्रवासियों को लगभग 2 करोड़ की लागत वाली सड़क सफाई का तोहफा दिया.

यह ऑटोमैटिक मशीन देवेंद्र चौधरी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप POWER GRID के ICSR FUND के तहत नगर निगम को प्रदान की गई है। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी ने भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि तिगाँव विधान सभा का संपूर्ण विकास ही मेरा लक्ष्य है।

वॉर्ड नंबर 26 के पार्षद अजय बैसला ऐवम वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की मशीन लाना अपने आप में पहला उदाहरण है। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने देवेंद्र चौधरी का ढ़ोल व मालाओं से जोरदार स्वागत किया, और लड्डू बांट कर खुशी मनाई।

इस अवसर पर पार्षद अजय बैसला, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागर, आई टी सेल प्रमूख अमित मिश्रा, सैक्टर 31 RWA प्रधान अंबरीश त्यागी, सैक्टर 31 साउथ ब्लॉक RWA प्रधान उदयराम शर्मा, सैक्टर 30 प्रधान कारवा, कश्मीर यादव, सैक्टर 28 से पी पी सिंह, क्वात्रा, झंडू सिंह, IP कॉलोनी प्रधान हरीन्दर सिंह, स्प्रिंग फील्ड से ऋषि मलिक, श्रमिक विहार से टी एन कपूर, 29 से भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश राजपूत, बलराज गुप्ता, हरिश सारा, अंशुमन शर्मा, हेम सिंह राणा, वीरेंद्र पोस्वाल, चौ सारदूल, चौ सोवरन, संजय बैसला, सुरेश भारद्वाज, धनराज सिंह, अशोक अरोरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना पांडे, कुसुम महाजन, चित्रा शर्मा, व अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: