Followers

नीलम चौक के पास धू धू कर जलने लगी स्विफ्ट कार, पढ़ें

faridabad-neelam-chowk-swift-car-burnt-alive-photo-and-news

फरीदाबाद: शहर के नीलम चौक के पास एक कार में अचानक आग लग गयी, देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी लेकिन कार का ड्राईवर किसी तरह से जान बचाकर कार से बाहर निकल गया.

कार को धू धू कर जलते देखकर वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग वीडियो बनाने लगे जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर कार में लगी आग को बुझा लिया लेकिन सवाल यह है कि अचानक कारों में आग कैसे लग रही है. पिछले कुछ महीनों से फरीदाबाद में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कारो में चलते चलते आग लग जाती है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: