फरीदाबाद: शहर के डकैतों ने आज अपना खौफनाक रूप दिखाया है, वार्ड-1 की राजीव कॉलोनी में कुछ डकैत ATM उखाड़कर अपने घर ले जाने आये थे लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनका खेल बिगाड़ दिया। पुलिस द्वारा खेल बिगाड़े जाने से बदमाश इतना क्रोधित हो गए की उन्होंने PCR वैन को टक्कर मारना शुरू कर दिया। बदमाशों की वन से लगातार टक्कर मारे जाने के कारन वैन का हुलिया बिगड़ गया और वैन के अन्दर बैठे सिपाही महिंदर को काफी चोटें आईं.
खबर के मुताबिक़ वार्ड नंबर एक में समयपुर रोड पर राजीव कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के ATM को उठाकर ले जाने का प्लान बनाया गया था, चोर अपने साथ पिक-अप वैन लेकर पहुंचे थे, चोरों ने एटीएम को उखाड़ लिया और उसे पिक-अप वैन में लादने लगे लेकिन उसी समय पर पुलिस की PCR वैन आ गयी.
डकैतों ने PCR वैन में भी कई बार टक्कर मारी जिसकी वजह से वैन में बैठे इंचार्ज महिंदर घायल हो गए लेकिन उन्होंने चोरों को ATM नहीं ले जाने दिया, अंत में चोरों को दुम दबाकर भागना पड़ा.
Post A Comment:
0 comments: