Followers

बीके चौक पर शराब पीकर महिला ने खूब किया बवाल

bk-chowk-news-women-drink-and-make-noise-police-admitted-her

फरीदाबाद, 5 जुलाई: बीके चौक पर एक शराबी महिला के हंगामा करने की खबर आयी है, यह खबर कल की बतायी जा रही है. महिला को दारू के नशे में चिल्लाते और बवाल करते देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. महिला पुलिस ने मौके पर आकर महिला को बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया हालाँकि पुलिस ने शराब पीने की बात छुपा ली.

खबर के अनुसार पुलिस ने शराबी महिला को काबू करने के माफी मशक्कत की, शराबी महिला पुलिस को भी अनाप शनाप बोलने लगी, बाद में उसे किसी तरह से काबू करके बीके हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी विकास ने मीडिया को बताया कि यह महिला बेहद नशे में थी और अपने साथी से झगड़ा होने के बाद इस ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस की माने तो उन्होंने महिला को बीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया था. लेकिन उसका मेडिकल नहीं कराया. एनआईटी एसएचओ अर्जुन राठी के मुताबिक महिला ने शराब नहीं पी थी.

अब इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर  पुलिस ने महिला का मेडिकल क्यों नहीं कराया इतने हंगामे और गालियां खाने के बाद भी महिला के शराब न पिए होने की बात कह रही है. अस्पताल के डॉक्टर ने भी महिला का मेडिकल नहीं किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: