Followers

मानव रचना ने फरीदाबाद पुलिस को गिफ्ट में दी स्कॉर्पियो

Faridabad Police latest news. Manav Rachna Educational Institution Faridabad latest news. Manav Rachna gifted faridabad police scorpio car
manav-rachna-gifted-faridabad-police-scorpio-car-for-patrolling

फरीदाबाद, 5 जुलाई: फरीदाबाद पुलिस को आज फिर तोहफे में एक स्कॉर्पियो कार मिली है. यह कार मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से दी गयी है. 

मानव रचना ने फरीदाबाद पुलिस को स्मार्ट पॉलिसिंग की सोच के साथ स्कॉर्पियो कार जाइंट पैट्रोलिंग के लिए दी है. पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों और मानव रचना के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने स्कॉर्पियो कार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार मानव रचना कैंपस के साथ-साथ आस पास के एरिया में जाइंट पैट्रोलिंग करेगी।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने मानव रचना कैंपस का भी दौरा किया. उन्होंने मानव रचना कैंपस में मौजूद सुविधाओं  की काफी तारीफ की. उन्होंने शूटिंग रेंज में एयर गन के साथ निशाना भी लगाया और मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में बॉडी असेसमेंट भी करवाया.

इस मौके पर डीसीपी एनआईटी नितिका गहलौत, डीसीपी हेड क्वार्ट्स विक्रम कपूर, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, MREI के एमडी और मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: