Followers

बल्लबगढ़ इलाके में बाईपास पर मिली लावारिश लाश, हत्या करके फेंका गया शव

dead-body-found-in-ballabgarh-area-bypass-throw-after-murder

फरीदाबाद, 5 जुलाई: शहर में मर्डर की एक वारदात सामने आयी है, हत्या करने एक बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाश को बल्लबगढ़ एरिया में बाईपास के किनारे फेंक दिया गया था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल में भेज दिया था.

शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है लेकिन मृतक के एक हाथ पर निर्मला व दूसरे हाथ पर कालू लिखा हुआ था. मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास है.

पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक़ - सेक्टर -65 के समीप बाईपास रोड पर एक शख्स की लाश लावारिश अवस्था में पड़ी हैं, इसके बाद वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी, पुलिस को शक है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: