Followers

सर्व समाज स्वाभिमान मंच के पदाधिकारियों की मासिक मीटिंग में डॉ रामेशलाल मौर्य का स्वागत

sarv-samaj-svabhiman-manch-meeting-in-faridabad-24-june-2018

फरीदाबाद: सभी जातियों और धर्मों को समानता की शिक्षा देने वाले संगठन सर्व समाज स्वाभिमान मंच के पदाधिकारियों की मासिक मीटिंग का कल आयोजन हुआ. इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश सचिव डॉक्टर सुशील कुमार कर्दम ने की.

मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉक्टर रामेशलाल मौर्य का फूल मालाओ से स्वागत किया व आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी.

इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष चरनसिंह मौर्य, संगठन सचिव जगवीर कुमार, युवा  जिलाध्यक्ष गुलाब खान आदि लोग उपस्थित रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: