Followers

फिर चमका फरीदाबाद का नाम, सागर नर्वत और सचिन डेकवाल दोनों ने जीती देहरादून फाईट


sagar-narvat-sachin-dekwal-win-dehradin-boxing-championship

फरीदाबाद: 22 जून को देहरादून मे हुई Professional Boxing Championship मेंं इंडिया के स्टार बॉक्सर सागर नर्वत और सचिन डेकवाल ने जीत कर फ़रीदाबाद का नाम रोशन कर दिया है. 

पहलायह मुक़ाबला सागर नर्वत और इन्द्र डागर के बीच खेला गया जिसमें सागर नर्वत ने जीत अपने नाम दर्ज की जबकि दूसरा मुक़ाबला सचिन डेकवाल और निखिल शर्मा के बीच खेला गया. जिसे सचिन डेकवाल ने जीता. 

मैच जीतने के बाद दोनो बॉक्सरो को उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया. मुख्यमंत्री हरीश रावत इस मैच मे मुख्य अतिथ के तौर पर उपस्थित थे 

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये दोनो बॉक्सर इंटर्नैशनल लेवल पर भी देश का नाम कई बार रोशन कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: