फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने चोरों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कई चोरों को दबोचा है। क्राइम ब्रांच बड़खल एनआईटी प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चोरों में खालिद पुत्र इलियास जीवन नगर गौंछी का है जबकि दूसरा योगेश पुत्र कलवा जीवन नगर गौंछी का है। तीसरा पुरखां और चौथा दीपक भी जीवन नगर गौंछी का ही है।
उन्होंने बताया कि इन पर विभिन्न थानों मेंं निम्नलिखित FIR दर्ज थीं.
1. Fir num 240 dt 13-4-18 u/s 380ipc ps sec55 FBD
2. FIR no. 301 dt 10-4-18 u/s 380ipc PS sec. 7 FBD
3 FIR no. 444 dt 24-4-18 u/s 379 ipc PS Central Faridabad
4. FIR no.578 dt 31-5-18 u/s 379ipc PS Central Faridabad
इनसे एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक जोड़ी कान की बाली और एक चांदी की पायजेब और एक मोबाइल चार अन्य मोबाइल दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी नशे के आदि हैं, ये पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुके हैं, ये अपनी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है, सुबह के समय जब घर के दरवाजे खुले होते थे ये लोग चुपचाप घर मे घुस कर फोन वगैरा एवं आभूषणों की चोरी कर लेते थे.
Post A Comment:
0 comments: