Followers

गांजा तस्कर को CIA बॉर्डर इंचार्ज संदीप कुमार की टीम ने दबोचा

cia-border-incharge-sandeep-kumar-team-arrested-ganja-taskar-news

फरीदाबाद: बॉर्डर क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने एक गांजा तस्कर को दबोचकर 600 ग्राम गांजा भी बरामद कर लिया है. 

आरोपी रविंदर पुत्र महेंदर सिंह निवासी दौलताबाद के खिलाफ फरीदाबाद सेंट्रल थाने में FIR दर्ज (0661) की गयी है. आरोपी को दिनांक 23 जून 2018 को जांच के दौरान CIA बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपी रविंदर दिनांक 23 जून को काली पॉलिथीन में गांजा लेकर कोर्ट की तरफ आ रहा था लेकिन जैसे ही उसनें पुलिस को देखा वापस मुड़कर भागने लगा, CIA की टीम ने उसका पीछाकर कुछ ही समय में दबोच लिया और सेंट्रल थाने में उसके खिलाफ NDPS ACT के तहत FIR लिखवा दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: