Followers

रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख मांगने वाली महिला और 3 साथियों को CIA बडखल ने दबोचा

badkhal-cia-anil-chhillar-team-arrested-4-accused-in-honey-trapping

फरीदाबाद: बडखल क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने हनी ट्रैप के एक बड़े मामले का पर्दाफ़ाश करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे गए आरोपी बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते हैं. CIA बडखल प्रभारी  P/SI अनिल छिल्लर  व उनकी टीम ASI सुरेश मलिक, ASI विनोद, HC सन्दीप, EASI हरीश CT अमित, CT अनिल  L/CT बर्फी देवी के इन्हें दबोचकर मामले को सुलझा लिया.

पकड़े गए आरोपियों का विवरण
  1. मोनू उर्फ़ प्रदीप पुत्र धीर सिंह, निवासी पहलादपुर दिल्ली
  2. मुकेश पुत्र हुकम चंद, निवासी गाँव खेरी कला फरीदाबाद
  3. चंद्रवीर पुत्र राधेश्याम, निवासी पहलादपुर दिल्ली
  4. नेहा, निवासी मीठापुर दिल्ली
उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में IPC धारा 384, 388 के तहत मामला (FIR नंबर 550, दिनांक 20-6-2018) दर्ज था.

क्या था मामला, पढ़ें

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सतीश कुमार (उम्र 60 साल) को करीब 20 -25 दिन पहले एक अनजान नम्बर से एक लड़की पूजा गुप्ता (काल्पनिक नाम) से कॉल आती है और वो आपना पेशा  प्रॉपर्टी डीलर का बतलाती है। 

उस दिन के बाद पूजा रोजाना सतीश को कॉल करके उसे अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा लेती है. उसके बाद  पूजा दिनांक 16.06.18 को पीड़ित सतीश को सस्ती प्रॉपर्टी दिलाने की बात कहकर एक रिसोर्ट में ले जाती है. वहां पर दोंनों आपसी सहमति से एक कमरा लेते हैं.

कमरे में पूजा अपने शिकार सतीश के साथ मेलझोल बढाने की कोशिश करती है तो सतीश घबरा जाता है, तो पूजा बोलती है घबराओ नही हम खाना खाकर चलते है, उसके बाद दोनों कमरे में खाना खाकर  वापस चले जाते है। 

अगले दिन पूजा के साथी और मामले में दूसरे आरोपी मुकेश ने पीड़ित को कॉल करके कहा - जल्दी थाना सेक्टर-37 आ जा नही तो बलात्कार के केस में अंदर चला जायेगा। जब विक्टिम थाना पर पहुँचता है तो आरोपी नेहा, मुकेश व अन्य साथी victim को sec 37 थाना के सामने ले जाकर झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये की डिमांड करते है। 

झूठे मुकदमे में फंसने के डर से पीड़ित सतीश ने पचास हजार रुपये तुरन्त आरोपियों को दे दिए और बाकी पैसे देने के लिए 4-5 दिन का टाइम ले लिया। उसके बाद आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित को फोन करके डराया धमकाया जाने लगा, रोजाना पैसों की मांग की जाने लगी.

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो दिनांक 20-06-18 को बडखल क्राइम ब्रांच के प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने चार आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की। कुछ आरोपी अभी फरार है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी मुकेश क्राउन इंटीरियर मॉल सेक्टर 37 में Blue star नाम से spa सेंटर चलाता है, इसके अलावा आरोपी मुकेश ने All India Crime  &  Anticorruption organization के नाम आइडेंटिटी कार्ड भी बनवाया हुआ है जिस कारण कोई इस पर शक ना कर सके। 

faridabad-police-cia-badkhal-news-in-hindi

इससे पहले भी इन्होंने हनी ट्रैपिंग के 2 अन्य शिकार (अनखीर सूरजकुंड व दिल्ली में) भी किये है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: