फरीदाबाद: बॉर्डर क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप कुमार की टीम ने आज कई अपराधियों को दबोचकर कई मामले सुलझाए हैं. दो चोरों को दबोचकर उनके पास से भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया गया है.
पकडे गए चोरों का विवरण
1. मनीष उर्फ़ कचरा पुत्र उमेश निवासी 60 फुटा रोड धर्मवीर वीर मार्किट सिब्बल सिनेमा के पीछे मोलड़बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली
2 हेमंत शर्मा पुत्र रामेंद्र कुमार मिश्रा निवासी 195 गली नंबर 9 सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर अमर नगर जिला फरीदाबाद
सुलझाई गयी वारदात
1.Fir no 269 DT 27-03-18 u/s 457,380 ipc p.s Sarai khwaja
2. FIR NO 355 DT 07-06-18 U/S 457 380 IPC P.S SEC 31
बरामदगी
2 LAPTOP MARKA HP
4 MOBILE PHONE MARKA SAMSUNG
1 MOBILE PHONE MARKA NOKIA
UNDER SECTION 102 CRPC
1 PHONE VIVO
2MOBILE PHONE LYF JIO
2 MOBILE PHONE SAMSUNG
1 MOBILE PHONE COOLPED
1 LAPTOP LENOVO
2 LED T.V MARKA SONY AND PANASONIC
चोरों का वारदात का तरीका
उपरोक्त आरोपियान दिन के समय घरों की रेकी करके रात के समय घरों में प्रवेश करके घरों से कीमती सामान गोल्ड, मंहगे मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, LED टीवी व् अन्य कीमती समान चोरी करते है, ये आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो नशा करने के आदि है.
आरोपी मनीष उर्फ़ कचरा पुत्र उमेश निवासी 60 फुटा रोड धर्मवीर वीर मार्किट सिब्बल सिनेमा के पीछे मोलड़बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली हेमंत शर्मा पुत्र रामेंद्र कुमार मिश्रा निवासी 195 गली नंबर 9 सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर अमर नगर जिला फरीदाबाद पहले भी चोरी के मुकदमा में साल 2015/ 2016 मे आरोपी मनीष उर्फ़ कचरा व् हेमंत 10 /12 मुकदमा दर्ज है और जेल जा चुके जिनसे उपरोक्त आइटम बरामद हुआ है.
Post A Comment:
0 comments: