Followers

CIA बॉर्डर इंचार्ज संदीप कुमार की टीम ने चार चोरों को दबोचा, भारी मात्रा में जेवरात बरामद

cia-border-incharge-sandeep-kumar-team-arrested-4-chor-fir-543

फरीदाबाद: बॉर्डर क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप कुमार की टीम  ने आज कई अपराधियों को दबोचकर कई मामले सुलझाए हैं. चार चोरों को दबोचकर भारी मात्रा में जेवरात बरामद किये गए हैं.  

पकडे गए चोरों का विवरण

1. रोहित पुत्र नरेश निवासी गांव बरसाना थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी हाल पुराना सिंडिकेट बैंक के पास मकान मालिक राधाचरण गांव तिलपत फरीदाबाद.

2. सूरज पुत्र संजय सिंह निवासी गांव सारे पटना तहसील व जिला नालंदा बिहार हाल किराएदार अभिषेक का मकान निहाल फार्म के पास वाली गली तिलपत फरीदाबाद

3. इरफान उर्फ जुगनू पुत्र तौफीक अली निवासी गांव मछली शहर बरहीपार रोड जिला जौनपुर यूपी हॉल गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद

4. असलम पुत्र तौफीक अली निवासी मकान नंबर 162 नगर छज्जन नगर  पल्ला जिला

चारों चोरों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में धारा 457, 380 के तहत FIR नंबर 543 (दिनांक 16.6. 2018) दर्ज थी, इनके पासे के कई जेवरात भी बरामद किये गए हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है.

बरामदगी

3 चूड़ी सोना
2 कान झुमकी सोना
1 मांग टीका सोना
2 लौंग कौन सोना
1 लॉकेट सोना
8 हाथ के कड़े चांदी
5 जोड़ी पाजेब चांदी
16 बिछुआ चांदी
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: