Followers

CIA बॉर्डर इंचार्ज संदीप कुमार की टीम ने तीन चोरों को दबोचा, अपाचे और पैशन प्रो बाइकें बरामद

cia-border-arrested-two-thief-solved-fir-number-460-faridabad-news

फरीदाबाद: बॉर्डर क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप कुमार की टीम  ने आज कई अपराधियों को दबोचकर कई मामले सुलझाए हैं. तीन चोरों को दबोचकर दो बाइकें बरामद की गयी हैं. पहले गए चोरों का विवरण -

  1.  इस्तखार पुत्र शमशेर निवासी A-187 गली नंबर 7 सौरभ विहार जैतपुर नई दिल्ली
  2. विवेक पुत्र राजकुमार पारस निवासी मकान नंबर M-10 सौरभ विहार जैतपुर नई दिल्ली
  3. इश्तियाकआलम पुत्र नूरुद्दीन निवासी मकान नंबर H 77 A गली नंबर 3 सौरभ विहार जैतपुर नई दिल्ली

तीनों चोरों को पकड़कर CIA बॉर्डर इंचार्ज संदीप कुमार की टीम ने दो मामले (FIR नंबर 460, 962) सुलझाए हैं. साथ ही दो मोटरसाइकिलें एक अपाचे और एक पैशन प्रो भी बरामद कर ली हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: