Followers

योगा दिवस पर नीमका जेल के बंदियों के साथ योगा करने पहुंचे जस्टिस दीपक गुप्ता

faridabad-justice-deepak-gupta-yoga-with-nimka-jail-bandi-hindi-news

फरीदाबाद, 21 जून।   नीमका जेल में आज चैथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें योगाचार्य दिनेश व संजीव चैहान द्वारा सभी बंदियों को योग कराया गया। इस योग में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक गुप्ता ने भी बंदियों के साथ मिलकर योग किया। 

न्यायाधीश ने सभी बंदियों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी तथा जेल प्रशासन की व्यवस्था की प्रशंसा की। इसी कड़ी में डा. पूनम की उपस्थिति में सभी महिला बंदियों ने भी योग किया। 

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया व सभी बंदियों को योग करने के लिए प्रेरित किया। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: