फरीदाबाद: कल नगर निगम फ़रीदाबाद सदन की मीटिंग मैं वार्ड 37 के पार्षद दीपक चौधरी ने बल्लबगढ़ मेंं चल रहे विकास कार्यों में हो रही गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.
पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि जनवरी 2018 में 2 करोड़ 62 लाख का टेंडर परवीन कुमार के नाम से वार्ड 38,39,40 में दिया गया, उसके लगभग 2 महीने के बाद इन्ही तीनो वार्डो में इसी ठेकेदार को सीवर सफाई का वही काम दुबारा से 1 करोड़ 57 लाख में दिया गया. उन्होंने कहा कि जब पहले ही इस काम का टेंडर ठेकेदार को दे दिया गया तो दोबारा उसी काम का ठेका उस ठेकेदार को क्यों दिया गया.
उन्होंने यह भी बताया कि बल्लबगढ़ पंजाबी मोहल्ले में सीवर लाइन की बहुत दुर्दशा है, पिछले कई वर्षों से पूरे मोहल्ले मेंं लोगो ने सीवर नालियों मैं डाल रखा है, लेकिन ठेकेदार ने पूरे टेंडर में कोई काम नही किया.
पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि घटिया स्तर की सामग्री के इस्तेमाल के कारण तिगांव रोड, सीही गेट रोड, मोहना रोड, 100 फ़ीट रोड सड़क उखड़ने लगी है व कई सड़कोंं पर ठेकेदार ने आरसीसी रोड पर तारकोल बिछा दिया.
पार्षद दीपक चौधरी ने सिटी पार्क व नाहर सिंह पार्क बल्लबगढ़ में ठेकेदार द्वारा 8 महीने के बाद भी कम सही गुणवत्ता व धीमी गति से काम करने का विषय रखा जिस पर कमिश्नर साहब ने तुरंत जांच का आदेश दिया.
Post A Comment:
0 comments: