Followers

युवा नेता कविंदर चौधरी ने भी किया ऐलान, अब पाली गांव में नहीं बनेगा बूचड़खाना

kavinder-chaudhary-announced-no-buchadkhana-in-pali

फरीदाबाद: युवा भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने भी ऐलान कर दिया है अब पाली गांव में बूचड़खाना नहीं बनेगा, कल कविंदर चौधरी अपने हाथों में एक तख्ती लिए नगर निगम दफ्तर के बाहर खड़े दिखे जिस पर लिखा था अब पाली गांव में बूचड़खाना नहीं बनेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के पाली गांव में बनने वाले बूचडखाने के गर्माये मुद्दे पर कल सैंकडों गांव वासियों ने एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना और आप नेता धर्मवीर भडाना के नेतृत्व में नगर निगम सदन की बैठक का घेराव किया, गांवों से पहुंचे सेंकडों की संख्या में महिला पुरूषों ने पहले विरोध रैली निकाली और फिर सदन की बैठक का घेराव कर दिया। जहां लोगों की जनभावनाओं को आहत करने वाला आक्रोश देखकर निगम कमीश्रर और सदन के पदाधिकारियों ने फैंसला लिया कि अब पाली गांव में बूचडखाना नहीं बनाया जायेगा।


फरीदाबाद की सडकों पर हाथों में बैनर और तख्ती लेकर उतरे ये किसी विभाग के कच्चे व पक्के कर्मचारी नहीं हैं ये लोग एनआईटी क्षेत्र के गांव पाली और उसके आसपास के गांवों के ग्रामीण है जो कि पाली में बनने वाले बूचडखाने के विरोध में सडकों पर उतरे हैं। बता दें कि पिछले कई महीनो से फरीदाबाद में बूचडखाने का मामला गर्माया हुआ है हाल ही में कुछ दिन पहले कानून को ताक पर रखकर ग्रामीणों के साथ मिलकर एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना और आप नेता धर्मवीर भडाना ने निर्माणाधीन बूचडखाने की दीवारों को तोड दिया था। आज एक बार फिर एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना और आप नेता धर्मवीर भडाना के नेतृत्व में सैंकडों ग्रामीण महिला पुरूर्षो ने शहर की सडकों पर विरोध रैली निकाली, ग्रामीणों का विरोध सडक पर ही खत्म नहीं हुआ, ग्रामीणों ने निगम सभागार में चल रही सदन की बैठक का भी घेराव किया और सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की।

सैंकडों लोगों का आक्रोश देखकर निगम कमीश्रर मौहम्मद शाईन, मेयर सुमन बाला और सीनियर डिप्टी मेयर मंत्रीपुत्र देवेन्द्र भी बाहर आये और लोगों को आश्वासन दिया कि लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए सदन ने फैंसला लिया है कि बूचडखाने को स्थानातरित कर दिया जायेगा मगर पाली में नहीं बनाया जायेगा। इस फैसले से खुश होकर एनआईटी के भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने केंद्रीय राज्य मन्त्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर, वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी व् नगर निगम के सभी पार्षदों धन्यवाद किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: