फरीदाबाद: भाभीजी घर पर हैं और तेनालीराम सीरियल में धमाल मचाने वाले फरीदाबाद में जन्में एक्टर सोहित विजय सोनी अब कुछ समय फरीदाबाद में भी बिताएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने फरीदाबाद में जन्म लिया इस वजह से फरीदाबाद के लोगों से उनका ख़ास लगाव है. आने वाली 1-2 जुलाई को वह फरीदाबाद आयेंगे और सामाजिक संस्थाओं से मिलकर लोगों की मदद की शुरुआत करेंगे.
सोहित विजय सोनी ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, फरीदाबाद वालों के प्यार एवं स्नेह की बदौलत हूँ. यहाँ के लोगों से मेरा ख़ास लगाव है, मीडिया के लोग भी मेरा समर्थन करते हैं, अब मेरा फर्ज बनता है कि मैं भी फरीदाबाद के युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों की मदद करूँ.
उन्होंने कहा कि अगर फरीदाबाद के स्कूल एवं कॉलेज मुझसे संपर्क करेंगे तो मैं वहां पर पढने वाले बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच दूंगा और उनका हौसला बढ़ाने का प्रयास करूँगा.
उन्होंने कहा कि मैंने फरीदाबाद वालों के स्नेह से काफी कुछ पाया है, अब मैं यहाँ की सामाजिक संस्थाओं से मिलकर लोगों के लिए काम करना चाहता हूँ, जरूरतमंदों की मदद करना चाहता हूँ, मेरा उद्देश्य रहा है कि मैं देश के काम आऊं, आज मैं कॉमेडियन एक्टर के रूप में देश के काम आ रहा हूँ, कल को किसी अन्य क्षेत्र में लोगों के काम आना चाहता हूँ, फरीदाबाद वालों के लिए मुझसे जो कुछ भी बन पड़ेगा, मैं करूँगा, चाहे वह किसी भी रूप में हो.
Post A Comment:
0 comments: