फरीदाबाद, 26 जून: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ऊँचा गाँव प्रभारी इन्स्पेक्टर नवीन कुमार एवं उनकी टीम ने सराह्नीय कार्य करते हुए अलग-अलग केस में दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पकडे गए दोनों चोरों का विवरण
1. शुभम पुत्र देवेन्द्र, 618 सेक्टर 2 बल्लभगढ़
2. सुनील Nepali पुत्र सदाराम r/o कलंदर कॉलोनी बल्लभगढ़ (पूराना पता नेपाल का)
पकडे गए चोरों से बरामदगी
पहले चोर से बरामदगी
1. सोने की चीज - जुमके 1 जोड़ी, कुंडल 1 जोड़ी, मंगलसूत्र 1, चेन 1, अंगूठी 3, बाली 1 जोड़ी
चोरी हुए पूरे सामान की कीमत लगभग 3 लाख रुपये
दूसरे चोर से बरामदगी
बरामदगी बाइक हौंडा सीडी 110 CC
ऊँचा गाँव प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि कि पकडे गए चोरों से सामान बरामद करके इन्हें जेल भेज दिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: