Followers

MCF की बैठक मेंं पार्षद सोमलता भडा़ना ने वार्ड 24 में रखी सबस्टेशन और अस्पताल बनाने की मांग


ward-24-parshad-somlata-bhadana-demand-substation-and-hospital

फरीदाबाद, 26 जून: वार्ड-24 की पार्षद श्रीमति सोमलता भड़ाना ने नगर निगम सभागार में सदन की बैठक में मांग रखी कि एक प्रस्ताव लाया जाए जिसमें वार्ड-24 के ओम इन्कलेव के साथ लगती 35-36 एकड़ जमीन को सदन के माध्यम से पास कराकर उसपर 66 केवीए का सब स्टेशन और 50 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाए।

सोमलता भड़ाना ने सदन को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने स्वंय छठ पूजा वाले दिन इन दोनों योजनाओं की घोषणा की थी।

पार्षद सोमलता भड़ाना ने इस कार्य को जल्दी कराने के लिए माननीय केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी से आग्रह किया और बताया कि इस महत्वकांशी योजना पर काम शुरू हो जाने से  पल्ला से बसंतपुर तक के लोगों को लाभ मिल सकेगा।

 उन्होनें बताया कि इन दोनों योजनाओं से ना केवल क्षेत्र की कायापलट होगी ब्लकि लोगों का जीवन खुशहाल बनेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: