Followers

बदमाशों ने की जतिन भाटिया को जान से मारने की कोशिश, खराब किये दोनों पैर, पुलिस-प्रशासन फेल

faridabad-youth-jatin-bhatia-attacked-by-badmash-both-leg-injured

फरीदाबाद: शहर में पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों के आने के बाद लोगों को कुछ उम्मीद जगी थीं लेकिन अब फिर से वही खेल शुरू हो गया है. बदमाश फिर से बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं और लोगों पर हमला करके उनके हाथ पैर तोड़ दे रहे हैं.

ऐसा ही के मामला फरीदाबाद के 2 नंबर से सामने आया है. जतिन भाटिया नाम के एक युवक पर मामूली कहा सुनी के बाद कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, लोहे की सरिया और पाइप से मार मार कर उसके दोनों पैर खराब कर दिए और उसे अधमरे हालत में छोड़कर फरार हो गए. कुछ लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए उसे बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसकी वजह से उसकी जान बची. 

यह वारदात 10 जून 2018 की है, जतिन भाटिया ECO गाडी चलाकर फरीदाबाद से गुरुग्राम तक सवारियों को ले जाता है और वापस आता है, इसी से उसकी कमाई होती है. 10 जून को मेट्रो चौक पर कुछ लोगों ने उसका पीछा किया, जब जतिन ने उनसे पीछा करने का कारण पूछा तो उन लोगों ने उसे मारना शुरू कर दिया, जतिन को जान से मारने की कोशिश की गयी, जब बदमाशों को लगा कि जतिन मर गया है तो उसे छोड़कर चले गए.

जतिन ने कोतवाली थाने में कई लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, बदमाश बेख़ौफ़ घूम रहे हैं और जतिन की मदद के लिए आने वालों को भी इसी तरह से मारने की धमकी दे रहे हैं.

जतिन की माँ का रो रो कर बुरा हाल है, उनके इकलौते लड़के का बदमाशों ने ये हाल कर दिया, आगे भी जान का खतरा बना है, जतिन की माँ ने कहा कि मेरे बेटे को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बनाने की कोशिश की गयी है, कल को किसी तरह से ठीक भी हो गया तो खुलेआम घूम रहे बदमाश उसे फिर से मार देंगे, उसकी जान को खतरा है और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. पूरी जानकारी के लिए देखें VIEO.

FIR Number - 0318, Date: 10.6.2018, कोतवाली पुलिस
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: