फरीदाबाद, 30 जून: फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट जेल नीमका में बंद अच्छे कैदियों को सुधारने के लिए सरकार ने नया नियम जारी किया है.
जानकारी के अनुसार नीमका जेल में बंद अच्छे चाल-चलन वाले कैदी ओपन एयर जेल के फ्लैटों में परिवार के साथ रहेंगे. वह रोजाना नौकरी करने के लिए बाहर जा सकेंगे. जिस फ्लैट में रहेंगे उसका किराया, बिजली बिल, पानी और सीवर टैक्स सरकार भरेगी. कैदी के हिस्से का खाना भी जेल प्रबंधन देगा. कैदियों को सुधारने की इस तरह की योजना सरकार ने लागू की है.
जेल अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार प्रदेश की सभी जेलों में ओपन एयर जेल बनाने के आदेश भी दिए गए हैं. इसके लिए नीमका जेल में 36 फ्लैट भी आरक्षित कर दिए हैं. ये ओपन जेल नीमका जेल परिसर में होगी. जहां स्टॉफ रहता है.
जेल अधीक्षक का दावा है करीब महीनेभर में फ्लैटों में रह रहे पुलिस के जवान इन्हें खाली कर देंगे. इसके बाद इन्हें तैयार कराकर कैदियों के परिवार को बुलाया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस योजना से कैदियों के व्यवहार में जबरदस्त बदलाव आने की संभावना है। इस पहल से अन्य कैदियों के भी सुधरने की संभावना रहेगी.
Post A Comment:
0 comments: