फरीदाबाद: शहर के लिए एक खुशखबरी है. शहर के ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र की न्यू बसेलवा कालोनी में रहने वाले युवक दिनेश कुमार ने UPSC परीक्षा पास करके असिस्टेंट लेबर कमिश्नर की पोस्ट हासिल की है, फरीदाबाद और हरियाणा में दिनेश का इकलौता चयन हुआ है, भारत से कुल 35 लोगों का चयन हुआ है.
दिनेश के पिता का नाम ठाकुर लाल है जो न्यू बसेलवा कॉलोनी, गली नंबर 15, मकान नंबर 757 में ही रहते हैं. उन्होंने दिनेश को अच्छी शिक्षा देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी.
दिनेश का शिक्षा दीक्षा का विवरण
- 10th - AVN स्कूल
- 12th - मॉडर्न स्कूल
- BSc - नेहरु कॉलेज
- MBA - DAV कॉलेज
प्रोफेशनल कैरियर
- 2015-2018 तक OBC बैंक में असिस्टेंट मैनेजर (HR)
- 2018 के बाद GAIL में सीनियर ऑफिसर
दिनेश कुमार ने अब तक 28 सरकारी परीक्षा पास की है. अब उन्होंने UPSC परीक्षा पास करके बढ़िया पोस्ट हासिल की है और शहर का नाम भी रोशन किया है. उनका भविष्य काफी उज्जवल है और उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है.
Very good boys
ReplyDelete