Followers

ABVP कार्यकर्ताओं ने यौन उत्पीड़न के आरोपी फिरोज खान का BK चौक पर फूंका पुतला, पढ़ें मामला

Faridabad ABVP workers burnt Firoj Khan putla at BK Chowk Faridabad. Faridabad ABVP news. NSUI News
abvp-workers-burnt-nsui-president-firoj-khan-putla-at-bk-chowk-faridabad

फरीदाबाद, 30 जून: फरीदाबाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा किये गए यौन उत्पीड़न के खिलाफ  बी.के चौक पर पुतला फूंका.

जानकारी के अनुसार नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर छत्तीसगढ़ के भिलाई की एक युवती और एनएसयूआई सदस्य ने यौन उत्पीडन का गंभीर आरोप लगाया है। 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि फिरोज खान ने संगठन में बड़ा पद दिलाने के नाम पर उनका, उनकी बहन और साथ में अन्य लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. आरोप है कि फिरोज खान महिला कार्यकर्ताओं को रात के वक्त अपने निवास/होटल में आने के लिए दबाव बनाते थे. युवती ने  कुछ मोबाइल के स्क्रीन शॉट भी दिखाए हैं जिसमें फिरोज खान पीड़िता की बहन को बैंगलुरू में रात को अपने होटल में आने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे.

फिरोज खान के इस रवैये से नाराज होकर फरीदाबाद एबीवीपी ने भी आक्रोशित होकर फ़िरोज़ खान का पुतला फूंका. एबीवीपी के जिला संयोजक माधव रावत  ने मांग की है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये.

एबीवीपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे व्यक्ति का बचाव नही करना चाहिए जिस पर यौन उत्पीड़न के आरोप हों. कांग्रेस को फ़िरोज़ खान को जल्द से जल्द अध्यक्ष पद से हटा देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: