Followers

फरीदाबाद में भैंस चोरों ने मचाया आतंक, मात्र 4 मिनट में खोल ले गए 2 भैंस तस्वीरें CCTV में कैद

buffalo thieves opened to 2 buffaloes in tigaon faridabad news faridabad me bhains chor sakriy
buffalo-thieves-opened-to-2-buffaloes-in-tigaon-faridabad-news

फरीदाबाद, 28 जून: अगर आप भी जानवर पालने के शौक़ीन हों तो जरा सावधानी बरतना शुरू कर दीजिये क्योंकि शहर में इस समय भैंस चोर गिरोह सक्रीय हो चुका है. ताजा मामला तिगांव विधानसभा क्षेत्र से आया है. 

जानकारी के अनुसार तिगांव स्थित बाइक की एजेंसी के पास मुख्य मार्ग किनारे बंधी हुई दो भैंसों को टाटा-407 में आए 6 युवक चार मिनट में चोरी कर ले गए. भैंस चोर गिरोह की हरकत एजेंसी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना देर रात करीब सवा दो बजे की है. 

घटना की शिकायत पीडित करतार नागर ने तिगांव थाना पुलिस को दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। 

सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि भैंस घर के बाहर मुख्य मार्ग किनारे बंधी हुई थी जहां अचानक से एक टाटा-407 गाड़ी आकर रुकी. इसमें से छह युवक उतरे और कुछ समय तक सडक पर इन्तजार किया सडक साफ होते देख चोरों ने दोनों भैंसो को मात्र चार मिनट में गाड़ी में चढ़ा दिया और लेकर फरार हो गये। 

पीडित करतार नागर ने बताया भैंसों की कीमत करीब 2 लाख रूपये है. अब उनके घर में एक भैंस का बच्चा कटरा ही बचा है. उन्होंने ग्रमाीणों के साथ मिलकर पुलिस थाना तिगांव में शिकायत दे दी है. तिगांव थाना प्रभारी वरूण दहिया ने बताया कि भैंस चोर युवक मेवाती गिरोह के लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: