फरीदाबाद: पृथला के बसपा विधायक टेकचंद शर्मा की आज पार्टी से विदाई हो गयी है. सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें टेकचंद शर्मा को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है, पत्र में विधायक पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि विधायक टेकचंद शर्मा राज्य की भाजपा सरकार के साथ मिलकर अपने क्षेत्र का विकास करा रहे हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का उन पर पूरा आशीर्वाद है, विकास के हर काम पूरे होने पर वह भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हैं जो स्थानीय बसपा नेताओं और हाई कमान को फूटी आँख नहीं भाता, यही वजह है कि आज उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया जो पहले से ही तय था और विधायक टेकचंद शर्मा को भी इसका आभास था, उन्हें शायद पता था कि भाजपा से प्यार उन्हें बसपा से बाहर करेगा.
एक तरह से कहें तो टेकचंद शर्मा के साथ बढ़िया हुआ है क्योंकि अब वह खुलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. अब दल बदल का कानून उनपर लागू नहीं होगा क्योंकि उन्हें पार्टी ने खुद निकाला है.
Post A Comment:
0 comments: