Followers

फरीदाबाद के 17 वर्षीय छोरे ने गाजियाबाद में आयोजित रायफल शूटिंग में प्रतियोगिता में झटका गोल्ड

faridabad athlete rahul choudhary win gold in rifle shooting ghaziabad faridaabd ke rahul choudhary ne ghaziabad me jeeta gold medal
faridabad-athlete-rahul-choudhary-win-gold-in-rifle-shooting-ghaziabad

फरीदाबाद, 28 जून: फरीदाबाद के 17 वर्षीय एथलीट राहुल चौधरी ने गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा करके फरीदाबाद का नाम रोशन कर दिया. 

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, शूटिंग, कबड्डी, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं हुईं थी. 

इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में राहुल प्रथम और आकाश वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे. इस कार्यक्रम में विजेता खिलाडिय़ों को खेल मंत्री चेतन चौहान ने सम्मानित किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: