Followers

शादी की शहनाई बजने से 10 दिन पहले तिगांव के एक 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत

bijali-current-lagne-se-yuvak-ki-maut-in-tigaon-faridabad-news

फरीदाबाद, 12 जून: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कल एक युवा व्यापारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मृतक व्यापारी कि आने वाली 21 जून को शादी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. 

तिगांव निवासी महेश गांव भैसरावली मोड़ पर परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में तीन बेटे व एक बेटी है. वह पड़ाव बाजार में सब्जी विक्रेता हैं. उनका बेटा मृतक मोनू उर्फ मनीष घर में ही परचून का कारोबार करता था। मंगलवार रात को दुकान बंद करते समय दुकान में रखे फ्रिज के पास से गुजरने के बाद उसे करंट लग गया। जिस कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। 

परिवार के लोग उसे गंभीर अवस्था में सर्वोदय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल स्टाफ ने आज बॉडी का  पोस्टमार्टम कर के डेडबॉडी को घर वालो के सपुर्द कर दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: