फरीदाबाद, 10 मई: फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर मुहम्मद शाइन ने कड़ा एक्शन लेते हुए कल सराय ख्वाजा में मथुरा रोड पर The Lalit होटल को नगर निगम का कन्वर्जन व ईडीसी चार्ज के रूप में आठ करोड़ रुपए बकाया राशी न देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया था.
जानकारी के अनुसार अब ललित होटल को फिर से बहाल कर दिया गया है. इस मामले को लेकर आज होटल प्रबंधन के लोग फरीदाबाद मंडल आयुक्त डॉ. जी अनुपमा की कोर्ट में गए. कोर्ट में होटल की एडवांस बुकिंग को लेकर दलीलें रखी गयीं. होटल प्रबंधन ने कहा कि नगर निगम उन्हें स्पष्ट जानकारी दे कि किस तरह और कितना बकाया है उन पर।
होटल प्रबंधन का पक्ष सुनने के बाद आयुक्त डॉ. जी अनुपमा ने नगर निगम अधिकारियों को होटल की सील हटाने को कहा। मंडल आयुक्त ने यह भी कहा कि होटल पर बकाया राशि का विस्तृत विवरण प्रबंधकों को बताया जाए और प्रबंधन भी बकाया जमा करने में सहयोग दे।
Post A Comment:
0 comments: