फरीदाबाद: आपने देखा होगा कि फरीदाबाद के कई इलाकों में कई मकानों के ऊपर अवैध टावर लगे हुए हैं, इन अवैध टावरों के माध्यम से अवैध कमाई की जाती है, जिस घर के ऊपर ये टावर लगते हैं उसका मालिक भी अधिकतर अवैध कमाई करता है और सरकार को टावर के किराए का हिसाब किताब नहीं देता, टावर लगाने वाले भी अवैध कमाई करते हैं.
अब नगर निगम ऐसे अवैध टावरों पर शिकंजा कसने जा रहा है. फरीदाबाद में लगभग 800 मोबाइल टावर लगा हैं जिसमें से करीब 150 अवैध हैं. निगमायुक्त मोहम्मद साइन ने सभी टावरों की लिस्ट मांगी है.
बता दें कि बड़े -बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने के बाद फरीदाबाद नगर निगम अब निगम क्षेत्र में लगे लगभग150 अवैध मोबाइल टॉवरों को सील करने जा रहा है। नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साइना ने निगम के सभी संयुक्त आयुक्तों को इस प्रकार के अवैध मोबाइल टावर संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। 30 दिन में संतुष्टि पूर्ण जवाब न देने की स्थिति में मोबाइल टॉवरों को सील करने के आदेश दिए हैं।
Post A Comment:
0 comments: