फरीदाबाद, 10 मई: कल शाम को शहर की डबुआ सब्जी मंडी में रायफल और पिस्टल से हवाई फायरिंग करके मंडी क्षेत्र में दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है, इस मामले में शामिल कई लोगों को सेक्टर 48 CIA टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार इस मामले में सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी डी-372 डबुआ कालोनी फरीदाबाद की शिकायत पर पर थाना सारन में अभियोग न0 356/18 धारा 148,149,307 आई.पी.सी. व 25/54/59 आर्म एक्ट के अधीन अंकित हुआ.
शिकायतकर्ता ने बताया कि फौजी रत्न सिंह पुत्र सूरत, कर्मवीर पुत्र होशियार सिंह, कुलदीप पुत्र वेद सिंह निवासीगण एफ-77 एन.आई.टी फरीदाबाद, शिव कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी मकान नं0 एफ-22 डी.एल.एफ सेक्टर - 10, दिनेश पुत्र आनंद निवासी मकान नं0 1ए/86 एन.आई.टी फरीदाबाद, सुनील जैन पुत्र रतीराम जैन निवासी ओल्ड फरीदाबाद द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने, जान से मारने की कोषिश करने व एयर फायर करने के बारे अंकित कराया। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: