Followers

CP से मिलकर बोले पप्पी, CM PM का डर दिखाकर मेरी 1500 गज जमीन छीनना चाहती हैं अंजुम चोपड़ा

prem-krishan-arya-pappi-complained-cp-against-anjum-chopra-land-disputer

फरीदाबाद: अनंगपुर फार्म हाउस मामले में प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी और पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के बीच विवाद फिर से पुलिस कमिश्नर के पास पहुँच गया है, इससे पहले कई पुलिस कमिश्नरों के पास यह मामला पहुँच चुका है लेकिन मामला सुलझने से पहले पुलिस कमिश्नरों का तबादला हो जाता है और फिर से यह विवाद बढ़ जाता है. 

अनंगपुर फार्म हाउस मामले को लेकर आज भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों से मिले. पप्पी ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी जिसमें लिखा - कि मैं अनंगपुर का निवासी हूँ और अनंगपुर में मेरी 1500 गज जमीन है जिसका खसरा नंबर 1338 है जिस पर मेरा कब्ज़ा है। इस जगह मकान एवं चारदीवारी मैंने बनाई हुई है। इस जमीन को लेकर एक मुकदमा माननीय अदालत हिमानी गिल सिविल जज में विचाराधीन है।

ये मुकदमा कृष्ण बल चोपड़ा बनाम प्रेमकृष्ण आर्य है। 14 अप्रैल 2017 को कृष्ण बल चोपड़ा ने पुलिस को गुमराह करके स्टे होने के बावजूद यहाँ की दीवार, मकान और मेरे पिता की समाधि को तहस नहश कर दिया था। इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक अपील विचाधीन है लेकिन कृष्ण बल चोपड़ा गुरुवार को फिर पुलिस लेकर मेरी जमीन पर पहुँच गया और मेरी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। स्टे होने के बाद भी मेरी जमीन पर गड्ढा खोद पोल गाड़ने लगा। मेरे मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी लिखित शिकायत मैंने तुरंत थाना सूरजकुंड प्रभारी को दी। पप्पी ने लिखा है कि कृष्ण बल चोपड़ा की बेटी अंजुम चोपड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रह चुकी है और कहती है कि मुख्यमंत्री हरियाणा और प्रधानमंत्री से जान पहचान है।

अंजुम चोपड़ा अपनी राजनीतिक पहुँच के कारण मेरे जमीन पर कब्ज़ा करना चाहती है। मेरी जमीन पर कब्ज़ा करने से उसे रोका जाए और मेरी व् मेरे परिवार की रक्षा की जाए। शिकायत सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने कहा कि मामले की जांच थाना सूरजकुंड प्रभारी करेंगे और रहे बात राजनीतिक पहुँच की तो हम किसी दबाव में आकर न किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: