Followers

सनसनीखेज खबर, माँ ने दो मासूम बेटो को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया जहर, तीनों की मौत

faridabad-faridpur-village-news-mother-eat-poison-with-2-son-killed

फरीदाबाद, 4 मई: ग्रेटर फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गाँव फरीदपुर में एक माँ ने अपने दो बेटों को जहर खिलाकर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. 

माँ ने अपने जिन दोनों मासूम बेटों को जहर दिया उनका नाम यश 5 साल और देव जिसकी उम्र ढाई साल बताई जा रही है. दोनों बच्चों की घर पर ही मौत हो गयी जबकि जहर देने वाली माँ रीता की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी.

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों और मां के शव को पोस्टमार्डम के लिये बीके अस्पताल में रखवाया है. हालाँकि माँ ने अपने बच्चों सहित खुद जहर क्यों खाया, इसका पता नहीं चल पाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: