Followers

सेक्टर-23 के अवैध क्लिनिक में छापा मारकर जांच टीम ने बरामद की गर्भपात की अवैध दवाइयाँ, किया सील

health-department-team-seized-sector-23-illegal-clinic-arrested-one

फरीदाबाद, 4 मई: फरीदाबाद में अवैध क्लीनिकों और झोलाझाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है, पिछले लम्बे समय से संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में चल रहे झोलाछाप क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में छापा मारकर सील कर दिया और क्लिनिक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

स्वास्थय विभाग ने बताया कि पिछले लम्बे समय से यहाँ पर गर्भपात का अवैध धंधा चलाया जा रहा था, क्लीनिक से मौके पर भारी मात्रा में गर्भपात की दवाइयां भी बरामद की है। 

सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में आरोपी महिला अपने पति के साथ मंजू क्लीनिक के नाम से सेंटर चलाती थी। इस क्लीनिक पर अवैध तरीके से गर्भपात भी करवाया जाता था। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया इस क्लीनिक के बाहर कोई भी बोर्ड नहीं लगा हुआ था। जबकि एक घर के अंदर यह क्लीनिक चलाया जा रहा था। जब दंपति से उनकी प्रेक्टिस करने की डिग्रियां मांगी गई तो दोनों ही कोई भी डिग्री पेश नहीं कर सके।

स्वास्थ्य विभाग ने एक फर्जी ग्राहक बनाकर जब मंजू हेल्थ केयर क्लीनिक पर भेजा तो उन्होंने ग्राहक को गर्भपात की दवाइयां दी। यही नहीं उसके गर्भपात करने की तैयारियां भी कर ली। पकड़े गए दम्पति झोलाछाप डॉक्टर है ओर उनके पास कोई भी की डिग्री नहीं है। आरोपी मंजू की माने तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें गलत फंसाया है और दवाइयां भी दिखा दी है। मंजू का कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: