फरीदाबाद, 10 मई: शहर में 14 वर्षीय रेप पीड़ित नाबालिग ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया जिसकी वजह से पूरे शहर में हडकंप मचा हुआ है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक 14 साल की नाबालिक के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सहमी पीड़िता ने अपनी माँ को अपनी आपबीती बताई लेकिन इससे पहले माँ कुछ कर पाती , पीड़िता ने मिट्टी का तेल डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया.
घटना के बाद पीड़िता को पहले फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे.
एनआईटी महिला थाना फरीदाबाद इंचार्ज सुशीला ने आनन् फानन में पीड़िता के मृत्यु से पूर्व लिए गए बयान के आधार पर आरोपी पडोसी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट और 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: