Followers

बिजली अधिकारियों की हुई मीटिंग, ख़राब मौसम की वजह से बाधित बिजली को जल्द शुरू करने के निर्देश

faridabad-bijli-officers-meeting-to-work-for-bijli-supply-in-bad-whether

फरीदाबाद, 10 मई: फरीदाबाद सर्कल के अभियन्ता पी.के. चौहान ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए  बिजली कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर दिनरात हमेशा अलर्ट रहने को कहा.

मौसम विभाग की चेतावनी को गम्भीरता से लेते हुए पी.के. चौहन ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने अपने उपमंडल कार्यक्षेत्र के फीडरों पर ध्यान केन्द्रित करें, खराब मौसम की वजह से बाधित बिजली की सप्लाई जल्द से जल्द शुरू करें ताकि जनता को कम से कम समस्या हो.

पी के चौहान ने कहा कि मौसम की इस आपात परिस्थिति से निपटने के लिये सभी कर्मी एकजुट होकर संयमता से बाधित लाइनों को आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए टीम बनाकर काम करें और जल्द से जल्द बिजली की सप्लाई शुरू करें.

इस मीटिंग में बल्लभगढ़ डिवीजन के कार्यकारी अभियन्ता विकास मोहन दहिया व जितेन्द्र सिंह ढुल सहित चारों डिवीजनों से आये बिजली कर्मचारियों में सन्तराम लाम्बा, लेखराज चौधरी, जयभगवान आंतिल, विनोद शर्मा, बृजपाल तँवर, कर्मवीर यादव, शेरसिंह, मदन गोपाल, ईश्वर सिंह, बलबीर कटारिया, आजाद सिंह, ठाकुर राजाराम, शौकीन खान, मुकेश, राजबीर सिंह, प्रमोद पाठक आदि उपस्थित रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: