Followers

इंडियन आर्मी के जवान ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास जान पर खेलकर किया लुटेरों का मुकाबला

indian-army-jawan-ashish-kumar-stopped-loot-in-faridabad-railway

फरीदाबाद, 9 मई: सेना के एक जवान ने बहादुरी दिखाते हुए 6 मई की सुबह करीब 3.30 बजे मुंबई से अमृतसर जा रही दादर एक्‍सप्रेस जैसे ही फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन से गुजरी, किसी ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही दो लुटेरे घुस आए ने पहले पूरे कोच में कई चक्‍कर लगाकर मुसाफिरों को देखा इस दौरान दोनों लुटेरों को लोअर बर्थ पर गहरी नींद में सो रही एक युवती नजर आ गई। मौके का फायदा उठाकर दोनों इस युवती की सीट के नीचे रखे सामान को लेकर जाने लगे. लेकिन इंडियन आर्मी के लेफ्टीनेंट आशीष कुमार की बहादुरी के चलते लुटेरे कामयाब नहीं हो पाए।

आशीष को देखकर दोनों लुटेरे भागने की कोशिश की लेकिन लेफ्टीनेंट आशीष ने दोनों युवकों को रोक लिया  आशीष को डराने के लिए युवकों ने चाकू निकाल लिया। दोनों लुटेरों को यह नहीं मालूम था कि जिस लड़के को वह चाकू से डराने की कोशिश कर रहे हैं वह भारतीय सेना का अधिकारी है. 

चाकू की परवाह किए बगैर लेफ्टीनेंट आशीष लुटेरों पर टूट पड़े. हाथापाई के दौरान लुटेरों ने लेफ्टीनेंट आशीष पर चाकू से कई वार किए. जिससे लेफ्टीनेंट आशीष का एक हाथ बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। लहूलुहान होने के बावजूद कैप्‍टन आशीष ने लुटेरों पर अपनी गिरफ्त ढीली नहीं की. हालांकि आखिर में दोनों लुटेरे किसी तरह ट्रेन से कूद कर फरार होने में सफल हो गए।

लेफ्टीनेंट आशीष एवं वारदात का शिकार हुई युवती ने छह मई की शाम इस बाबत हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन पुलिस को इस बाबत सूचना दी. मामला फरीदाबाद से जुड़ा होने के चलते पीड़ित को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन पुलिस स्‍टाफ के साथ फरीदाबाद पुलिस के पास भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: