Followers

सेक्टर 30 CIA ने तीन बदमाशों को दबोचा, नशे का शौक पूरा करने के लिए छीनते थे पर्स-मोबाइल

Inspector Sandeep More news. Faridabad Crime Branch Sector 20 News. Faridabad Police Latest news in Hindi
sector-30-cia-sandeep-more-team-arrested-3-accused-snatching

फरीदाबाद, 10 मई: नशे की पूर्ति करने के लिए  रिहायशी एरिया के आसपास से आने जाने वाले राहगीरों से पैसे मोबाइल इत्यादि छीनने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पकड़े गए आरोपियों का विवरण 

1. मोनू पुत्र सबल सिंह, निवासी बदरपुर बार्डर 
2. निशान उर्फ़ मीका पुत्र श्यामबीर, निवासी उत्तर प्रदेश
3. वीरेंद्र पुत्र नारायण, निवासी बागपत उत्तर प्रदेश

इन्स्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि थाना सराय ख्वाजा में इन पर मामला दर्ज है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, तीन पेन कार्ड और कुछ कैश बरामद किये गए हैं. आरोपियों ने वारदात वाली रात भी  शराब पी रखी थी शराब के नशे में ही छीना-झपटी की थी. जिनको कल अदालत में पेश किया गया. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: