फरीदाबाद,11 मई: शहर के सेक्टर-16 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में महिला मरीज से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी हॉस्पिटल में ही नौकरी करता है.
जानकारी के अनुसार मेट्रो अस्पताल में किसी कारण वश भर्ती युवती को डिस्चार्ज किया जा रहा था. अचानक युवती ने पेट दर्द की शिकायत की. वहां पर मौजूद एक नर्सिंग स्टाफ अशोक ने चेक करने के बहाने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की जिसका युवती ने विरोध किया. विरोध के बाद आरोपी वहां से भाग गया.
यह मामला 9 मई दोपहर 2:00 बजे का है लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और करीब 3 घंटे तक मामले को दबाने की कोशिश की. जब युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी तब परिजनों ने मामला पुलिस के समक्ष रखा. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
Post A Comment:
0 comments: