फरीदाबाद, 11 मई: ऊपर की फोटो देखकर आप यही समझेंगे कि यह किसी मेट्रो ट्रेन की फोटो है और बच्चे ट्रेन में सफ़र करने के लिए गेट पर खड़े हैं लकिन ऐसा कुछ नहीं है, दरअसल यह फरीदाबाद एनआईटी स्थित 5 नंबर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की फोटो है जिसे स्कूल की प्रिंसिपल ने बिलकुल मैट्रो जैसा लुक दे दिया है.
मैट्रो जैसे बनी स्कूल की इन दीवारों पर सामान्य ज्ञान और शिक्षा से जुडी विभिन्न विषयों की पेंटिंग बनी है, सीढ़ियों पर मैथ के फार्मूले लिखे हैं तो खेल खेल में बच्चों को पढ़ाने का काम करते है। इसके अलावा स्कूल में पढने वाले बच्चे पढने के साथ साथ मेट्रो में बैठने का अहसास करते हैं.
स्कूल का यह मेकअप देखकर शहर के लोग स्कूल की प्रिंसिपल की तारीफ कर रहे हैं. इस स्कूल की प्रधानचार्य का कहना है कि स्कूल में आने वाले बच्चो को और आकर्षित करने के लिए उन्होंने इस स्कूल के कमरों को मैट्रो ट्रेन जैसा लुक दिया है। वहीँ बच्चो को मेट्रो ट्रेन की खूबियों के बारे जानने को मिल रहा है।
प्रधानाचार्य ने कहा वह स्कूल को साफ़ सुथरा रखने और बच्चो को खेल खेल में पढ़ाने के बारे रूचि रखतीं थी और एक दिन उन्होंने वाट्सअप के माध्यम से एक स्कूल का दृश्य देखा जिस स्कूल पर इंडियन रेल की पेंटिंग कर उसे ट्रेन जैसा लुक दिया हुआ था और उस पेंटिंग से बच्चो को इंडियन रेल के बारे जानने और और सिखने को मिल रहा था। उसी वाट्सअप को देख उन्होंने भी अपने स्कूल के कमरों पर पेंटिंग के जरिये मैट्रो ट्रेन का लुक दिलवाया।
Post A Comment:
0 comments: