पलवल, 11 मई: आजकल चोरी-चकारी और ठगी करने के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं और कुछ लोग आसानी से इनके झांसे में फंस भी जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पलवल कैंप थाना पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड को दबोचा है जो 10 हजार रुपये में न्यूज चैनलों का पत्रकार और 40-50 हजार रुपये में गन लाइसेंस बनवाने के का झांसा देकर धोखाधड़ी करता था.
पीड़ित कमरावली गांव निवासी सतपाल ने बताया कि बीते 3 मई को उससे गांव बहरौला निवासी बीरपाल मिला। बीरपाल ने कहा की वह एक राजनीतिक पार्टी का सह-मीडिया प्रभारी है और नेताओं से अच्छे संबंध हैं। केवल 10 हजार रुपये में न्यूज चैनल का पत्रकार और 40-50 हजार रुपये में गन लाइसेंस बनवा देगा।
सतपाल और बीरपाल का 10 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। सौदा तय होने के बाद सतपाल ने किसी से यह बात बताई तो उस व्यक्ति ने उसने कहा की उसके साथ ठगी की जा रही है। इस बारे में सतपाल ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस सतपाल के साथ मौके पर पहुंची. सतपाल से रुपये लेने के लिए बीरपाल जैसे ही निर्धारित स्थान पर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: